सऊदी अरब के मक्का में हज के लिए इस बार भी लाखों मुसलमान गए हैं। लेकिन इस बार हज में एक ख़ास बात थी और वो ये कि पिछले वर्षों के मुक़ाबले इस साल ज़्यादा संख्या में महिलाएं बिना किसी महरम के हज यात्रा पर गई हैं। बता दें कि आज वह वापिस लौट रही हैं। इसे लेकर हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने क्या कुछ कहा सुनिए।
— With files from ANI